छत्तीसगढ़ रायपुर – दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है. नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया है।इस ब्लास्ट में 11 जवान शहीद हो गए हैं. शहीद हुए जवानों में 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर है। ब्लास्ट के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को फिस्फोट करके उड़ा दिया है। हमले के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.
प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक शहीद जवानों में 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर शामिल है। हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा।नक्सलियों को खिलाफ हमारी लड़ाई अंतिम चरण में है. योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस हमले के बाद पुलिस ने नक्सलियों को घेर लिया है. दोनों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि और फोर्स को बुला लिया गया है।