
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर(छ.ग.)
रायपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में नगर निगम में नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत 31 वे निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ श्री ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के मुख्य आतिथ्य तथा नगर निगम रायपुर के MIC सदस्य एवं वरिष्ठ पार्षद श्रीकुमार मेनन के विशिष्ट आतिथ्य में वार्ड क्रमांक- 18 बाल गंगाधर तिलक वार्ड के कुंभारे चौक गार्डन, जनता कॉलोनी, एकता नगर के पास, गुढ़ियारी, रायपुर में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी ने सभी योग साधक एवं गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि योग आयोग का उद्देश्य आमजनों को नियमित योगाभ्यास को दिनचर्या में शामिल करने तथा स्वस्थ एवं निरोगी जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है जिसके लिए आयोग द्वारा लगातार रायपुर शहर में निशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में वार्ड पार्षद श्रीमती कामिनी देवांगन,रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, पुरुषोत्तम देवांगन, श्री गंगेश द्विवेदी, राजकुमार रामटेके, श्री झा जी सहित योग साधक – छबिराम साहू, श्रीमती अनिता सहारे, श्रीमती सुषमा ऊके, श्रीमती बबीता सिंघा के साथ बड़ी संख्या में वार्ड तथा कॉलोनी के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।
इस निःशुल्क नियमित योगाभ्यास के संचालन योग प्रशिक्षक श्रीमती अनिता सहारे द्वारा प्रतिदिन प्रातः 06:00 से 07:30 बजे स्थान:- वार्ड क्रमांक- 18 बाल गंगाधर तिलक वार्ड के कुंभारे चौक गार्डन, जनता कॉलोनी, एकता नगर के पास, गुढ़ियारी, रायपुर में किया जाएगा।



