
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़- रामपुर चौकी क्षेत्र के सुनील निर्मलकर ने रामपुर चौकी में तैनात एएसआई पर जप्त बाइक छोड़ने के एवज में 5000 हजार रुपए रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया।आईजी के पास शिकायत पहुंचने पर काट दिया चालान.
काफी समय से किसी स्थान पर खड़े वाहन या वहां पर मौजूद किसी चीज को लावारिस समझकर पुलिस जप्त करती है, यह तो समझ में आता है लेकिन क्या किसी भी व्यक्ति के वाहन को पुलिस जप्त कर सकती हैं, बेशक इस सवाल का जवाब ना में होगा लेकिन कोरबा में रामपुर पुलिस की टीम ने सुनील निर्मलकर की बाइक को बिना किसी कारण के उठा लिया जब सुनील इस बारे में पूछताछ करने रामपुर चौकी पहुंचा तो उससे 5000 की मांग की गई इस मामले की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों की है।



