जर्जर पुल दे रहा हादसे को आमंत्रण, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना 

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार जाने वाली मुख्य मार्ग में ग्राम बिटकुली के पास मल्लिन नाला पर बने पुल पुरी तरह से जर्जर हो चूके है। इस पूल की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पुल के ऊपर से गुजरने वाले राहगीर और वाहन चालक अपनी जान हथेली में लेकर गुजरते है।
गौरतलब है कि यह मार्ग बलौदाबाजार-गिधौरी मुख्य मार्ग है। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग होने की वजह से भारी भरकम मालवाहक वाहन तथा सवारी बसें सहित अन्य छोटी-बड़ी गाडि़या इस क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर से गुजरती है। पुल के टुटे हुए काफी समय बीत जाने के बावजूद भी जिम्मेदार शासन-प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी पुल के मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। लगता है कि प्रशासन को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। मल्लिन नाला का यह पुल अत्यधिक जर्जर अवस्था में पहुंच चूका है, पुल में लगे सरिया भी दिख रहा है। जगह-जगह पर गढ्ढे निर्मित हो चूके है। इसकी वजह से आये दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं घटित होना आम बात हो गई है। बलौदाबाजार जिले के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी व नेतागण उक्त पुलिया को पार कर हमेशा आते-जाते है, लेकिन जिम्मेदार व्यक्ति इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। शासन-प्रशासन की उदासीन रवैया के चलते राहगीर छोटी-मोटी दुघर्टना का शिकार हो रहे है। लगता है प्रशासन को किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार है, शायद इसी वजह से पुल की मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे है। वही, स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों ने शीघ्र मरम्मत की मांग की है।
2 Attachments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button