
जशपुर जिला के इस विकासखंड के ग्राम के सम्पूर्ण परिधि को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित, 16 व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण 30 मार्च तक के लिए कंटेनमेंट जोन की निर्धारित
जशपुरनगर 24 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने कोरोना वायरस संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए फरसाबहार विकासखंड के ग्राम टीकलीपारा में 16 व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए टीकलीपारा के निर्धारित परिधी क्षेत्र तक सम्पूर्ण परिसर को 30 मार्च 2021 के रात्रि 11.59 बजे तक के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। जिसके अंतर्गत टीकलीपारा के उत्तर दिषा में गणेष यादव का गोड़ा तक, दक्षिण दिषा में कुम्ही मुड़ा तालाब के पास तक, दक्षिण पूर्व दिषा में सुषील यादव के घर तक, पूर्व दिषा में जाम चैक पास तक तथा पष्चिम दिषा में जामकानी खेत के पास तक के परिधी को कंटनमेंट जोन घोषित किया गया है।