
जालाकोना में स्तरहीन स्टॉप डेम का हुआ निर्माण,भू संरक्षण विभाग ने किया धांधली
बरमकेला:- विकासखंड बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धौरादरहा के आश्रित ग्राम जालाकोना में भू संरक्षण विभाग द्वारा स्टॉप डैम का निर्माण किया गया है, जिसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है। आपको बता दें कि जालाकोना जंगल के भीतर होने का फायदा भू संरक्षण के अधिकारियों द्वारा उठाया गया है। क्योंकि यहां तक उच्चाधिकारी नहीं पहुंचते इसी का लाभ उठाया गया है और भू संरक्षण के रिटायर्ड अनुभवी अधिकारी के संरक्षण में बहुत ही गड़बड़झाला किया गया है, जिसमे जंगली पत्थर और मिट्टी का भी उपयोग किया गया है और न ही रोलर का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण मिट्टी अभी से धसने लगे है। अभी-अभी बनाया स्टॉप डेम बहुत जल्द धसने की कगार पर है। और आपको यह बताना भी लाजमी होगा कि भू संरक्षण द्वारा ऐसे कई और स्टॉप डैम कई गांव और जंगल के भीतर गुणवत्ताहीन तरीके से बनाया गया है जिसका बहुत जल्द होगा खुलासा।
घटिया निर्माण के वजह से गांव के दो लोगो की चली गई जान
बरसात में गांव में डायरिया का प्रकोप भी फैला था जिससे रास्ता को ओवर फ्लो का पानी काट देने व रास्ता में पानी भर जाने के कारण अवगगमन बाधित हुआ जिससे ग्रामीण उपचार हेतु अस्पताल नहीं पहुंच सके डॉक्टर भी वहा तक चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं कर पाए जिसके कारण दो लोगो की मृत्यु भी हो गई थी।
विभागीय अधिकारी का नहीं है अता पता?




जब हमने इस विषय पर भू संरक्षण विभाग के अधिकारियों से मिलना और जानना चाहा तो ना ही हमें उनका पता मिला और ना ही बरमकेला में मौजूद रहते हैं पता नहीं कब और कहां से आकर काम करवा कर चले जाते हैं यह तो शायद भगवान को ही पता होगा।