जिंदल पावर लिमिटेड, तमनार में ’वाहन प्रदूषण नियंत्रण सेंटर का शुभारंभ…

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज:-धौंराभांठा:- जिले के विकास खण्ड तमनार के जिंदल पावर लिमिटेड,तमनार में ’विश्व पर्यावरण दिवस 2023’ के अवसर पर आयोजित पर्यावरण सप्ताह के तीसरे दिवस को वायु व ध्वनि प्रदूषण के समुचित निराकरण के लिए ’’वाहन प्रदूषण नियंत्रण सेंटर’’ (पीयूसी) का शुभारंभ किया गया। वहीं जेएसपीएल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ग्राम रेगांव एवं डोलेसरा मे क्रमशः तालाब स्वच्छता अभियान एवं सायकल रैली निकाल कर आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के उपयोगिता के बारे में बताया गया। गौरतलब हो कि ’विश्व पर्यावरण दिवस 2023’ के इस वर्ष का वैश्विक थीम ’प्लास्टिक प्रदूषण की समुचित समाधान’ है। जिसके विषय में पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वृहद वृक्षारोपण एवं पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

प्रदूषण नियंत्रण सेंटर का शुभारंभ कार्यक्रम श्री गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष, आपरेशन एण्ड मेंटनेंस विभाग, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं श्री संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ, श्री अजित राय, सहायक उपाध्यक्ष, श्री सुनील अग्रवाला, महाप्रबंधक, वित विभाग, श्री एस.के. सिंह विभागाध्यक्ष, प्रबंधन विभाग जेपीएल तमनार के साथ विभिन्न विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों की गरीमामय विशिष्ठ आतिथ्य एवं कर्मचारियों की गरीमामय उपथिति में सम्पन्न हुआ।

संस्थान ऊर्जा उत्पादन के साथ पर्यावरण सुरक्षा व संरक्षण के प्रति संवेदनशीलः गजेन्द्र रावत

कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री गजेन्द्र रावत ने कहा कि जेपीएल तमनार भारतवर्ष में एक अग्रणी पर्याहितैषी संस्थान है, जो ऊर्जा उत्पादन के साथ पर्यावरण सुरक्षा व संरक्षण के प्रति सदैव संवेदनशील रही है। इसी क्रम में आज ’’वाहन प्रदूषण नियंत्रण सेंटर’’ का शुभारंभ संयत्र में किया जा रहा है। जिससे संस्थान में चलित वाहनों में वायु व ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के साथ साथ निकटस्थ ग्रामों में भी इससे संबंधित लोगों में जागरूकता का प्रयास किया जायेगा। श्री रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वाहन चालकों व कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने वाहनों का सही समय में मरम्मत व प्रदूषण जांच अवश्य कराते रहें।

वहीं जेएसपीएल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ग्राम रेगांव एवं डोलेसरा मे क्रमशः तालाब स्वच्छता अभियान एवं सायकल रैली निकाल कर आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरूक करने का प्रयास किया गया। उक्त कार्यक्रमों में ग्रामीण बच्चों व यूवाओं में उत्साह देखा गया। बच्चे स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिये। वहीं साकल रैली में बच्चें स्वच्छता व पर्यावरण संबंधी नारे लगाते गांव में गुजरे व आम लोगों से मिलकर उन्हें जागरूकता संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम रेगांव में श्रीमती अमिषा पैंकरा, संरपंच, ग्राम पंचायत रेगांव एवं सीएसआर के स्वास्थ्य संगिनियॉ, ग्राम प्रेरक एवं पर्याहितैशी जनमानस उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button