जिले की बेटी ने बढ़ाया मान अपने प्रथम प्रयास में ही डॉक्टर वैशाली साहू ने FMGE की परीक्षा की उत्तीर्ण
निरज साहू…सूरजपुर…
सुरजपुर-लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती…जो लोग मुसीबतों से घबराकर या किसी दूसरी वजह से अपने सपने और लक्ष्य को पाने में कदम बढ़ा नहीं पाते, उन लोगों को छत्तीसगढ़ के होनहार युवक्ति डॉक्टर वैशाली साहू से सीख लेनी चाहिए। यूं तो वैशाली बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही।
कुछ अलग सीखने और कर गुजरने का माद्दा रखने वाली डॉक्टर वैशाली साहू के हिस्से में अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है। वैशाली साहू ने पहले ही प्रयास में देश की विख्यात परीक्षा FMGE को क्वालिफाई किया है।
बताते चलें कि FMGE परीक्षा के परिणाम में होनहार डॉक्टर वैशाली साहू ने कीर्तिमान स्थापित किया हैं। मूल रूप से सुरजपुर जिले के भवराही (शिवप्रसाद नगर) निवासी डॉक्टर वैशाली साहू ने पहले ही प्रयास में FMGE की परीक्षा उत्तीर्ण की है।डॉक्टर वैशाली साहू की इस उपलब्धि से घर में खुशी का माहौल है वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा है। पिता संतोष साहू जिला एवं सत्र न्यायालय सुरजपुर में वकील है एवं माता सुरुचि साहू भवराही प्राथमिक शाला में में शिक्षिका है।
डॉक्टर वैशाली साहू ने प्रारम्भिक शिक्षा DAV पब्लिक स्कूल पाण्डपारा से दसवीं तक करने के बाद बारहवीं की पढ़ाई कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई से की है।डॉक्टर वैशाली ने हाईस्कूल में 86 फीसदी और हायरसेकंडरी में 85 फीसदी अंक हासिल किए। आपको बता दे कि डॉक्टर वैशाली ने NEET की तैयारी कोटा से की वहां भी पहले प्रयास में सफलता हासिल कर करगिस्थान में MBBS की पढ़ाई में प्रथम स्थान हासिल किया। फिलहाल डॉक्टर वैशाली की सफलता ने उन तमाम युवाओं को संदेश दिया है कि अगर पूरी शिद्दत के साथ मंजिल को पाने के लिए कदम बढ़ाए जाएं तो सफलता निश्चित ही झोली में गिरती है।
डॉक्टर वैशाली के इस सफलता से पूरे राज्य सहित जिला गौरवान्वित है