
जिले के 214 चॉइस सेंटरों में बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड….. आम नागरिकों की जागरूकता के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी के माध्यम से किया जा रहा है प्रचार-प्रसार
जशपुरनगर 03 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देषन में आयुष्मान भारत योजना के तहत आम नागरिकों की सुविधा के जिले ंके 214 चॉइस सेंटरों में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विकासखंड बगीचा के 35 चॉइस सेंटर, दुलदुला के 16, फरसाबहार के 47, जशपुर के 10, कांसाबेल के 24, कुनकुरी के 31, मनोरा के 5 एवं पत्थलगांव के 46 चॉइस सेंटरों में व्हीएलई के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपना पहचान पत्र सहित अन्य आवष्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा। जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा विकासखंड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उक्त कार्य का नोडल अधिकारी बनाया गया है। आम नागरिकों को इस संबंध में प्रचार -प्रसार एवं मुनादी के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।