जिले में अब तक का पहला एसआईटी टीम गठित इस मामले की करेगी जाँच
रायगढ। जिले का सबसे चर्चित मामला काग्रेस के बड़े नेता मदन मित्तल और उनकी पत्नी की हत्या के बाद पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर ही कुछ नाबालिक लड़के को पकड़कर प्रेस कांफ्रेंस किया और मुख्य मास्टरमाइंड को पकड़ से दूर बताया लेकिन पुलिस की कार्यवाही पर परिजनों ने अंसतोष जाहिर किया था और लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के साथ जा कर मुख्यमंत्री से भी मिले थे उसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि किसी एजेंसी से जाँच कराया जा सकता है आज एसआईटी कठन कर दिया
इसी क्रम में सीएम भूपेश बघेल के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठित किया गया है…इसी मामले में आज बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी रायगढ़ पहुंचे थे।जहां रायगढ़ एसपी कार्यालय में ली गई मीटिंग,जिसमें..एसपी अभिषेक मीणा, एडिशनल एसपी लखन पाटेल,सीएसपी योगेश पटेल, कोरबा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, कोरबा टीआई राकेश मिश्रा,और धर्मजयगढ़ एसडीओपी शामिल रहे…आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय से बनाई गई एसआईटी की टीम घटनास्थल लैलूंगा हुई रवाना जिले में अब तक का पहला मामला है जहाँ एसआईटी जांच करने के लिए लैलूंगा पहुँच चूकि है