
जिले में अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ की जा रही है कार्यवाही…..
जशपुरनगर 19 जुलाई 2021/जशपुर में अवैध मदिरा निर्माण, धारण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध सघन अभियान के तहत् कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देश में 17 सितम्बर 2021 को आबकारी वृत्त जशपुर इलाके में अवैध शराब के विरूद्व आबकारी विभाग जशपुर टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई जहां आरोपी जुनस एक्का पिता स्व. करलूस एक्का पतराटोली, दुलदुला द्वारा संचालित ढाबे से कुल 15.735 ब.ली. जप्त किया गया है। और 01 प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड कार्यवाही की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक, श्री मनोज कुमार राठौर, जन्मेजय दुबे, रामलाल भगत, किशुन राम, त्रियक्ष आबकारी आरक्षक का सक्रिय योगदान रहा।