टयूशन टीचर पर छात्रा से अश्लील हरकतें करने की रिपोर्ट, चक्रधरनगर पर पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज…….
रायगढ़। थाना चक्रधरनगर में श्री साँई बाबा आदर्श विद्या मंदिर कसेरपारा चक्रधरनगर में शिक्षक के पद पर कार्यरत अशोक बेहरा उम्र करीबन 45 वर्ष संजय नगर सरला विरला थाना चक्रधरनगर के विरूद्ध एक नाबालिग बालिका द्वारा ट्यूशन क्लास के दौरान अकेली पाकर अश्लील बातें कर गंदे तरीके से छूने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है बालिका बताई कि अशोक बेहरा के पास ट्यूशन पढ़ने जाती है, कल 04/04/21 को करीब 3 बजे दोपहर ट्यूशन पढ़ने गई थी, दोपहर करीब 3:30 बजे साथ में ट्यूशन पढ़ने वाली सहेली रूम से निकली तब टीचर अशोक बेहरा गंदी-गंदी बात कर अश्लील विडियो दिखाकर रूम के दरवाजा बंद कर गंदी नियत से छूने लगा तो उसे धक्का देकर दरवाजा खोलकर बाहर निकली और सहेली और घरवालों को जाकर बताई घटना के संबंध में थाना चक्रधरनगर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 241/2021 धारा 354,354-क भादवि 8 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैआरोपी की गिरफ्तारी के लिये पेट्रोलिंग पार्टी आरोपी के घर रवाना हुई है