छत्तीसगढ़
टेनिस बाल एम.एल.ए ट्राफी का शुभारंभ आज से
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
मुस्कान क्रिकेट क्लब धाराशिव के तत्वाधान में एम.एल.ए टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 दिसम्बर से प्रारंभ होगा। एम.एल.ए टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला इनाम 50 हजार रूपए व ट्राफी, दूसरा इनाम 25 हजार रूपए व ट्राफी, तीसरा इनाम 11 हजार रूपये व ट्राफी लवन काॅलेज जनभागीदारी अध्यक्ष व पार्षद मृत्युजंय पाण्डेय के द्वारा दिया जायेगा। इसी तरह मैन आॅफ सीरिज सायकल देवेन्द्र कुमार साहू के द्वारा दिया जायेगा। टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 999 रूपए प्रवेश शुल्क आयोजक टीम के द्वारा रखा गया है। आयोजक टीम के कप्तान किरण यादव ने बताया कि एम.एल.ए टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए धाराशिव के अलावा लाहोद, कोसमंदी, भरोड़ा, कसडोल के स्थान को भी चयन किया गया है। प्रतियोगिता के समापन के दिन क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगी।
Attachments area