ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने जशपुर पुलिस की एक और पहल…सड़क दुर्घटना से बचाने वाहनों में लगाई रेडियम पट्टी

➡️ जशपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर जिले भर में 400 से अधिक व्यवसायिक वाहनों में लगाई रेडियम पट्टी*

         35 वाँ सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से दुर्घटनाओं से बचाव तथा आम जनता को यातायात नियमों के पालन करने हेतु लगातार जागरूक किया जाता रहा है।

           इसी कड़ी में आज दिनांक 23.01.25 को यातायात पुलिस जशपुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी के नेतृत्व में रक्षित केंद्र जशपुर स्थित परेड ग्राउंड में यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जहां 50 से अधिक मालवाहक वाहनों में भावी सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु रेडियम पट्टी लगाई गई। साथ ही पूरे जिले इसप्रकार का अभियान चलाकर 400 से अधिक वाहनों में रेडियम पट्टी लगाई गई है।

                अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मालवाहक वाहनों के चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु वे यातायात नियमों का पालन करे, तीव्र गति से वाहन न चलाए, वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट अवस्य लगाए, शराब पीकर वाहन न चलाए, वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी व माल लोड न करे। वाहनों की ब्रेक, लाइट इत्यादि की नियमित जांच करें तथा वाहनों में चारों ओर रेडियम पट्टी अवश्य लगावे। जिससे कि भावी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

         अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जशपुर पुलिस द्वारा लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जाता रहा है, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके। प्रायः देखने में आता है कि बड़ी गाड़ियां, चार पहिया वाहन अंधेरे में खड़ी रहने पर, है दृश्यता कम होने से,लोगों को समझ में नहीं आता है और वे वाहनों से टकरा जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। जिसको रोकने के लिए आज पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर, चार पहिया वाहनों विशेषकर मालवाहक वाहनों में रेडियम की पट्टी लगाई गई है, जिससे की भावी सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

          इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजुलता बाज, रक्षित निरीक्षक श्री अमरजीत खूंटे, प्रभारी यातायात जशपुर उप निरीक्षक श्री प्रदीप मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक श्री सुनेश्वर पैंकरा सहित यातायात पुलिस जशपुर के अधिकारी कर्मचारी व मालवाहक वाहनों के चालक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button