
रायपुर। बस्तर में नक्सलियों से निपटने के लिए डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स यानी ‘डीएसएफ’ नामक नए कैडर का गठन किया जाएगा। ‘डीएसएफ’ बस्तर के सातों जिलों में तैनात होगी। इस फोर्स में मुख्य रूप से सरेंडर नक्सली, नक्सल पीड़ित और सहायक आरक्षकों को लिया जाएगा। बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स गठन करने की घोषणा की है। श्री बघेल ने कहा है कि, पिछले कई सालों से जिन आरक्षकों का प्रोमोशन और वेतन वृद्धि नहीं हो पाई है, इस घोषणा से उनकी वेतन वृद्धि और प्रमोशन हो सकेगा। बताया जाता है कि बस्तर में अनेक सहायक आरक्षकों का सालों से प्रमोशन के साथ वेतन वृद्धि भी रुकी हुई है। इसके अलावा कई नक्सल हिंसा पीड़ित परिवार के सदस्यों ने नौकरी के लिए भी आवेदन दिया है। इस फोर्स के गठन होने से इनको सीधा लाभ मिलेगा। नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवार के सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स में भर्ती के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।