डेढ़ घंटे तक 8 माह के बच्चे को पटक-पटककर पीटती रही नौकरानी, CCTV के कैद हुई शर्मनाक घटना

सूरत: गुजरात के सूरत शहर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक घर की नौकरानी ने आठ माह के बच्चे को इतनी बेरहमी से मारा कि उसे अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा. नौकरानी की यह हरकत घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी. शनिवार को पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिला ने बच्चे को बड़ी ही बेरहमी से पीटा था. महिला को बच्चे की हत्या की कोशिश के आरोप में हिरासत में लिया गया है. रांदेर पुलिस थाने के निरीक्षक पी एल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बच्चे को ब्रेन हैमरेज हो गया है और उसका फिलहाल उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सूरत शहर में एक दंपति के जुड़वा बच्चे हैं. दोनों पति पति नौकरी की वजह से काम पर जाते हैं. इसलिए उन्होंने बच्चों की देखरेख के लिए एक महिला को नौकरी पर रखा था.

ACP (जी-डिवीजन) जेड आर देसाई ने बताया कि, ‘हमें जब बच्चे के साथ हुई मारपीट की बात पता चली तो. हमने घर का CCTV फुटेज कि जांच की तो उसमें देखा गया कि महिला बच्चे को गोद में बैठाकर उसे मार रही थी. तो कभी उसे बिस्तर पर पटक रही थी. ऐसा महिला ने डेढ़ घंटे तक किया. अभी महिला को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी आरोपित महिला को हिरासत में लिया गया है. मगर जैसे ही महिला की Covid-19 रिपोर्ट आती है, उसे औपचारिक रूप से अरेस्ट कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button