
डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा के महिला समिति द्वारा ग्राम छर्राटंगर में जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
घरघोड़ा।। डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा के प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की के निर्देशन में तथा उपप्राचार्य श्री एस एल साहू के मार्गदर्शन में तथा महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती चंद्रकांती साव(सहा.प्रा.समाजशास्त्र)श्रीमती भारती साहू(सहा.प्रा.इतिहास)के नेतृत्व में ग्रा. छर्रा टांगर में स्थानीय महिलाओं को महिला शिक्षा,स्वच्छता,नशामुक्ति, स्वास्थ्य एवं सभी क्षेत्रों में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किए इस जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्याल की छात्रा कु.नेहा राजपूत,खुशबू साहू,नंदिनी राठिया,रामकुमारी चौहान,श्रद्धा प्रजापति,सम्मिलित रहे इस जागरूकता कार्यक्रम में श्रीमती गायत्री राठिया सरपंच(ग्रामपंचायत छर्रा टांगर)सम्मिलित रही तथा संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा किए।