तमनार व्यापारी संघ की बैठक सम्पन्न उमेश साव ने किया टीम का विस्तार गोपाल गुप्ता बने कार्यकारी अध्यक्

तमनार – तमनार व्यापारी संघ का वार्षिक मिलन सम्मेलन एवम नवीन कार्यकारिणी गठन हेतु वनगंगा कांटाझरिया में विशेष बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे तमनार के समस्त ब्यवसाई बन्धुओ की उपस्थिति रही बैठक में व्यवसाय के उत्तरोत्तर उन्नति एवम होने वाले समस्याओ पर चर्चा किया गया चर्चा के दौरान बरिष्ठ व्यापारियों ने अपना अपना मत रखा ततपश्चात नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें वर्तमान अध्यक्ष उमेश साव ने अपने टीम का पुनर्गठन किया जिसमें गोपाल गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सर्व सम्मति से घोषणा की गई वरिष्ठ व्यापारियों को संरक्षक सदस्य के रूप में रखा गया और साथ ही साथ अन्य पदाधिकारी के रूप में उपाध्यक्ष उद्धव वैष्णव, सुधांशु साव,प्रतीक पटनायक,एकांत बेहरा सचिव विद्याधर साव नन्हा साव कोषाध्यक्ष जगनारायण साव रितेश साव मीडिया प्रभारी जयशंकर डनसेना प्रताप बेहरा एवम तमनार को चार जोन में बांटकर प्रत्येक जॉन से प्रतिनिधि के रूप में रमेश कुम्भकार सरोज साव ऋषी साव राज पटनायक राजा गुप्ता नन्हा साव आकाश गुप्ता, प्रतीक पटनायक, अरविंद बेहरा ,योगेश श्रीवास, मनीष साव, को बनाया गया बैठक में कोरोना के नियमो का पालन करते हुए सम्पन्न किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन व आभार विनायक पटनायक द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button