रायगढ़, 17 जून 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में गत दिवस विद्युत तार के चपेट में मृत श्री हरि नारायण राठिया की पत्नी श्रीमती पवित्रा राठिया को विद्युत विभाग द्वारा चार लाख की सहायता राशि प्रदान की गई है। बिजली विभाग की ओर से कनिष्ठ यंत्री श्रीमती पूजा थवाईत ने यह चेक सौंपा।
उल्लेखनीय है गत 14 जून शुक्रवार को दोपहर बिजली खंबे का तार टूटकर गिरने एवं टूटे तार के प्रवाहित करंट के चपेट में आने से बाइक सवार बरकसपाली, तमनार निवासी 32 वर्षीय श्री हरि नारायण राठिया की मौके पर ही मौत हो गई थी। जानकारी अनुसार श्री राठिया घरघोड़ा से होकर अपने गांव बरकसपाली गांव आ रहे थे, तभी यह घटना घटित हुई।