
तीनो एक दूसरे पर जिमेदारी सौप लगा रहे एक दूसरे पर आरोप
भाजपा पार्षद के द्रारा निगम आयुक्त को ज्ञापन देते हुए कहा है कि जो कल होने वाले बजट को निगम सभा कक्ष में किए जाय क्योकि बजट सत्र में कभी भी कोई भी फाइल की अचानक जरूरत पड़ सकती है नेता प्रतिपक्ष के द्रारा आटोटोरियम में बैठक आहूत को लेकर सवाल किया गया तो तीनों ने एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप कर पाला झाड़ लिया अब आप लोग ही अवगत कराएं की यह अधिकार किसके पास है खास बात यह है कि इससे बता चलता है कि आप लोगो को अपने अधिकार का पता ही नहीं है यह दुर्भाग्य है या तीनो के विषय में कोई सामंजस नही है जिसका खमियाजा रायगढ़ की जनता भुगत रही है हमारे द्रारा पूर्व में सूचित किया गया था कि आटोडोरियम में बैठक नही किया जाना चाहिए उसके बाद भी वही ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि धारा 144 की दुहाई कर हमें सहमत नहीं करा सकते हैं जबकि अन्य सभी बैठक निगम सभा कक्ष में हो सकती है तो बजट की बैठक दो गज की दुरी के साथ कराया जा सकता है नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि आटोडोरियम में बैठक होने पर किसी फाइल की जरूरत पड़ने पर मामले को टाला जा सकता है अन्य बैठकों की तरह इस बैठक को भी दो गज दुरी का पालन करते हुए करने की मांग की गई है इस दौरान भाजपा के सभी नेता उपस्थित थे ।