थूक वाली रोटी’ के बाद अब थूक वाला तरबूज़, मुजफ्फरपुर से मोहम्मद फरमान गिरफ्तार

'थूक वाली रोटी' के बाद अब थूक वाला तरबूज़, मुजफ्फरपुर से मोहम्मद फरमान गिरफ्तार

लखनऊ: हाल के दिनों वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं, जिसमें भोजन पकाने या खाद्य पदार्थ बेचने वालों ने उसमें थूक कर ग्राहकों को परोसा। इसी तरह का एक ताज़ा मामला अब मुजफ्फरनगर से प्रकाश में आया है, जहाँ एक शख्स काटी हुई तरबूज में थूक कर उसे बेच रहा था। ये घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी की है, जहाँ एक फल/सब्जी बेचने वाले ने ये हरकत की। आरोपित फरमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

मुजफ्फरनगर पुलिस ने बताया है कि थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। मोहल्ले की एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की। ये घटना सोमवार (मई 17, 2021) की है, जब रामपुरी में फरमान एक रेहड़े पर सब्जी व फेल बेच रहा था। उसी वक़्त उसकी हरकतों का वीडियो वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

 

बताया जा रहा है कि वीडियो के अनुसार, फरमान अचानक एक तरबूज उठाता है और उसमें लगे कट पर थूक देता है। स्थानीय व्यक्ति प्रदीप की शिकायत के पुलिस ने उसकी तलाश कर उसे अरेस्ट कर लिया है। आरोपित सरवट पीर थाना सिविल लाइन का निवासी है। उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। शहर कोतवाल योगेश शर्मा ने उसकी गिरफ़्तारी की पुष्टि की है। बता दें कि गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ के अलावा दिल्ली में भी खाद्य पदार्थों पर थूकने के मामले सामने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button