दिल्ली पब्लिक स्कूल मे मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस।


मनेन्द्रगढ़
रईस अहमद
शिक्षा के मानक संस्थानों में अग्रणी दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ में अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री वेंकटेश सिंह (पूर्व न्यायधीश) गणमान्य व्यक्ति भानु प्रकाश सिंह (पूर्व मुख्य यांत्रिक अभियंता भारतीय रेलवे) डायरेक्टर श्रीमती पूनम सिंह तथा प्राचार्य डॉ० बसंत कुमार तिवारी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि, एवं प्राचार्य महोदय द्वारा अपने संभाषण में स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य डॉ० तिवारी ने भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में निहित मुख्य तत्वों को छात्र- छात्राओं के जीवन की सफलता के लिए आज के परिप्रेक्ष्य में भी उतना ही जरूरी बताया। विद्यालय के कुछ छात्र-छात्राओं के माता-पिता श्रीमती नेहा तिवारी, डॉ० अंशुल् सिंह एवं श्रीमती कविता अग्रवाल द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों पर श्रद्धा- सुमन अर्पण एवं माल्यार्पन किया गया तदोपरांत विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा नृत्य एवं गायन जैसे विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में प्रस्तुति की विभिन्न विधाओं में भाषण ,समूह नृत्य, समूह गान, एकल नृत्य,एकल गान इत्यादि शामिल किये गए थे। टूटी- फूटी चीजों से जुगाड़ संगीत की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति भी दी गयी जिसमें वर्ग आठवीं के होनहार छात्र आर्नव अग्रवाल द्वारा सिनथेसाइजर का वाद्यन काफी मनमोहक रहा। छात्र- छात्राओं के अतिरिक्त, कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगण तथा अभिभावकों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में सभी गणमान्य अतिथि तथा छात्रों के परिजनों को विद्यालय परिवार द्वारा मिष्ठान के साथ-साथ धन्यवाद प्रेषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button