
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी को डॉ निर्वाणी का पत्र,लिखा दुपहिया में 3/4 सवारी बैठाने लागू करें नियम*
*केंद्रीय मंत्री गडकरी से डॉ निर्वाणी ने खच्चर,घोड़ा और टट्टू पालने राष्ट्रीय प्रोत्साहन योजना लागू करने की रखी मांग*
बेमेतरा==देश भर में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से त्रस्त जनता और बढ़े हुए दामो के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ राजनैतिक पार्टियों के धरना प्रदर्शन के बीच एक पत्र वायरल हुआ है,इस पत्र को लिखा है किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ सौरभ निर्वाणी ने ,पत्र लिखा गया है केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम ,अपने पत्र में डॉ निर्वाणी ने नितिन गडकरी से मांग करते हुए लिखा है कि सरकार द्वारा आ रहे लगातार बयानों से यह तो स्पष्ट है कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों में सरकार का नियंत्रण नही है,अर्थात सरकार के बस के बाहर की बात है दाम कंपनिया तय करेंगी की बढ़ाया जाए या नही,खैर चूकिं दाम की बढ़ोत्तरी आपके सरकार के बस में नही है पर जो बस में है वह करके जनता को थोड़ी फौरी राहत प्रदान कर दें
निर्वाणी ने लिखा परिवहन मंत्रालय आपके पास है और सरकार कर पास दोनो सदनों में इतना बहुमत भी जो चाहे कानून बना दे और उसे लागू भी करा दे,तो क्यों न आप और आपके मंत्रालय द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी हो जाये कि दुपहिया वाहनों में चालक के क्षमता के अनुसार तीन चार या पांच सवारी बैठाने की छूट हो,ताकि यात्रा भाड़ा से कुछ राहत मिल जाये और साथ ही साथ निजी और सार्वजनिक परिवहन वाहनों में भी क्षमता के नियम को शिथिल करते हुए यात्रियों की सहन शक्ति के अनुरूप बैठने का नियम हो वैसे भी भारत की जनता की सहन शक्ति लाजवाब है आप की सरकार आये दिन डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ा उसकी जांच करते रहती है और एक और विनती यह कि सामान वस्तु परिवहन के क्षमता को भी गाड़ी के ढो सकने की क्षमता के अनुरूप कर देने से मूल्य वृद्धि से फौरी तौर पर राहत मिल जाएगी और आप चाहे तो टट्टू और घोड़े के पालन के लिए राष्ट्रीय प्रोत्साहन योजना ला दे ताकि भविष्य में निजी परिवहन और आवागमन के लिए अधिकाधिक उपयोग हो सके…और अगर यह कानून संसद से पास हो जाये फिर कितनी भी बढ़े दाम कोई प्रदर्शन नही होगा,
इस पत्र का सोशल मीडिया में बड़ी रोचक प्रतिक्रिया मिल रही है,लोग इसका मीम बना कर शेयर भी कर रहे है..



