
सक्ती। छत्तीगढिया मुख्यमंत्री ने विशुद्ध छत्तीसगढ़ की परंपरागत व्यंजन के साथ दोपहर का भोजन अधिवक्ता गिरधर जायसवाल के निवास पर किया।

ज्ञात हो कि 1 अप्रैल को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का प्रथम नगर आगमन हुआ, वहीं श्री बघेल ने नगरवासियों सहित क्षेत्र के लोगों को सौगातें दी। वहीं दोपहर का भोजन नगर के नोटरी अधिकारी अधिवक्ता गिरधर जायसवाल के निवास में किया। बता दें कि मुख्यमंत्री के पसंदीदा सब्जियों में बुहार भाजी, खोटनी भाजी व इडहर की सब्जी का लुत्फ उठाया और तारीफ की। इस अवसर पर तुषार जायसवाल ने अपने घर पहुंचे अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डॉ चरणदास महंत, जयसिंह अग्रवाल, रामकुमार यादव का धन्यवाद किया। भोजन पश्चात सभी अतिथियों ने तुषार जायसवाल की उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।