न्यूज़रायगढ़

धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह के निवास का घेराव करेंगे भाजपा कार्यकर्ता

लाला माता मंदिर नवापारा से पूजा अर्चना कर पदयात्रा कर पहुचेंगे विधायक के गृहग्राम

रायगढ़-प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास दिलाने भाजपा पूरे प्रदेश में मोर आवास मोर अधिकार का कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों से प्रदेश सरकार के नाम आवास के लिए आवेदन भरवाया जा रहा है,पंचायत स्तर तक हितग्राहियों को आवास दिलाने भाजपा प्रयासरत है।पहले चरण में भाजपा इस विषय को लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालयों में सभा करके हितग्राहियों को विकास विरोधी भूपेश सरकार की करतूत से अवगत करा चुके है,अब द्वितीय चरण में विधायक निवास का घेराव करने की है।इसके लिए धरमजयगढ़ विधानसभा में 15 तारीख दिन बुधवार को
पदयात्रा तय की गई है।सुबह 10 बजे से लाला माता मंदिर पे माथा टेककर विधिवत पदयात्रा की शुरुवात की जाएगी,नवापारा गेट घरघोड़ा चौक,डोकरी दाई मंदिर,महाराणा प्रताप चौक ,अस्पताल पारा चौक होते हुए पदयात्रा विधायक निवास पहुंचेगी।तीन विषयों को लेकर विधायक जी को ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमे आवासहीन लोगों को मकान,हाथी प्रभावित छेत्र में मुआवजा का सही निर्धारण एवं खस्ताहाल सड़कों का नवनिर्माण शामिल है। इस पदयात्रा में प्रदेश भाजपा के महामंत्री ओ पी चौधरी जी मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप से उपस्थित रहेंगे जिनसे साथ जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल जी ,जिला महामंत्री अरुण धर दीवान,विधानसभा प्रभारी राकेश तिवारी, अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील मोहम्मद जी ,प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा टीका राम पटेल जी,जिला मंत्री भाजपा लीनव राठिया रजनी राठिया,पूर्व आयोग अध्यक्ष तारा सिंह राठिया,आदिवासी मोर्चा अध्यक्ष रामनाथ बैगा नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा,जनपद अध्यक्ष सहोद्रा राठिया,नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती सहित विधानसभा के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता शामिल होंगे पार्टी ने इस विधानसभा स्तरीय पदयात्रा और घेराव कार्यक्रम के लिए पार्टी ने हरिश्चंद्र राठिया को प्रभारी एवं राधेश्याम राठिया,संतोष राठिया को सहप्रभारी बनाया गया है। सभी मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, गोकुल यादव, सहनू पैकरा,नरेश बेहरा,पुनेश्वर राठिया,विनय शर्मा, मंडल प्रभारी सुनील ठाकुर, जैनेश्वर मिश्रा,मनोज शर्मा,पवन शर्मा,महेश चैनानी,नरेश पंडा,सेवक पटेल इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लगे हुए है उपरोक्त जानकारी छाल मंडल महामंत्री लालू ठाकुर ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button