
नकली सामानों का गढ़…छत्तीसगढ़…….. जाने क्या है मामला
रायपुर।रायपुर. देश के नामचीन और बड़ी कंपनियों के नकली उत्पाद का गढ़ बन चुका है छत्तीसगढ़। जहां एक सिंडिकेट देश की बड़ी कंपनियों को फेल करने के इरादे से धड़ाधड़ नकली उत्पाद कर प्रदेश के बड़े बाजारों से लेकर गांव कस्बों में खपा रहा है। हिन्दुस्तान लिवर कंपनी के अनिल मल्होत्रा ने पिता रामकुमार मल्होत्रा निवासी मुंबई ने जे एन ट्रेडर्स कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार को राजधानी के गोलबाजार में
हिंदुस्तान लिवर लिमिटेड का भारी मात्रा में नकली चायपट्टी और क्रीम का जखीरा गोलबाजार पुलिस ने बरामद किया है। उपरोक्त नकली सामान जे एन ट्रेडर्स बंजारी चौक से बरामद हुआ। पूरे सामान की कीमत लगभग 20 लाख की है ऐसा बताया जा रहा है. उसके खिलाफ पुलिस ने 420, 511 और 63 सहित अन्य कापी राइट सहित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई । आरोपी मनीष जयसिंघानी 31 तेलीबांधा निवासी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। खबर ये आ रही है कि राजनीतिक दखल छुटभैया नेताओं की नेतागिरी के कारण बाप को मुख्य आरोपी न बनाकर बेटे के नाम पर अपराध दर्ज किया गया है. और माल जब्ती के समय 20 लाख के