निरंतर आयोजन से युवाओं में खेलों के प्रति आई है जागृति संजय नेताम

भूपेंद्र गोस्वामी आरती आवाज

गरियाबंद:- विकासखंड मैनपुर के सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत गरहाडीह में जय बूढ़ादेव क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जोरातराई(अ) विजेता तथा जोरातराई (ब) उपविजेता रही विजेता टीम को पुरस्कार में 8022 रुपये व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 4022 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गई। तीसरे स्थान पर गरहाडीह (ब) रहा जिसे 2022 रुपये व ट्रॉफी तथा चौथे स्थान पर जोरातराई (सी) की टीम रही जिसे 1022 रुपये व ट्रॉफी आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान की गई।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने आयोजन समिति की तारीफ़ की और कहा कि मैनपुर क्षेत्र के सुदूर वनांचल के युवाओं में खेल प्रतिभाएं हैं जिन्हें बाहर आना चाहिए। ऐसे आयोजनों में युवा बढ़चढ़ कर खेल में हिस्सा लें और जिले सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन करे। युवा साथियों के निरंतर प्रयासों से खेल के प्रति जागृति आई है जो अच्छा संदेश है।
विशिष्ट अतिथि किरण ध्रुव ने कहा कि खेल से जहां शारीरिक विकास होता है, वहीं मन और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते है। ग्रामीण क्षेत्र के नवोदित खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं कारगर साबित हुई हैं।
पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज रोशन सोरी को दिया गया। इस दौरान मैन ऑफ द सीरीज रहे रोशन सोरी ने अपने प्रदर्शन के लिए साथी खिलाड़ियों का धन्यवाद दिया तथा अवसर प्रदान करने हेतु अपने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीम के द्वारा दिए गए अवसर के कारण ही आज इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाया इसके हकदार हमारी पूरी टीम है। इस दौरान कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राजेश नेताम ने किया। इस अवसर पर सरपँच प्रतिनिधि गणेश नेताम, भानु नेताम, दुलार नागेश,सुखचंद परदे, भगत नेताम, राजेश नेताम, महेंद्र नेताम,दुबेराम मरकाम,रामलाल सोरी,अश्विनी मंडावी,हेमराज यादव,महेश मरकाम,राजकुमार मरकाम,विक्की मरकाम,सुरेंद्र नेताम,उमेश मरकाम,दीपेश नेताम,रूपेश नेताम,मुकेश नेताम,राजेश नेताम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, आयोजन समिति के सदस्य व प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button