
दिनेश दुबे
आप की आवाज
निःशुल्क कर्ण रोग जांच उपचार एवं परामर्श शिविर का आयोजन
बेमेतरा = विश्व श्रवण दिवस पर राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार घोष के निर्देशन तथा सिविल सर्जन डॉ वंदना भेले के मार्गदर्शन मे 8 मार्च 2022 को जिला चिकित्सालय बेमेतरा में विश्व श्रवण दिवस के उपलक्ष पर श्रवण परीक्षण शिविर एवं श्रवण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें डॉ हरबंश
सिंग(नाक ,कान,गला रोग विशेषज्ञ ),जिला चिकित्सालय बेमेतरा व गौरव साहू असिस्टेंट ऑडियोलॉजिस्ट, ,के द्वारा शिविर में कान में सुनाई नहीं देना,मवाद,कान के पर्दे आदि समस्या से ग्रसित कुल 28 मरीज पंजीयक करवाया जिनका जांच उपचार व दवाई निःशुल्क प्रदान किया गया साथ ही परामर्श भी दिया गया ।
यह शिविर जिला अस्पताल बेमेतरा में 8 मार्च 2022 को सुबह 9 से 2 बजे तक रखा गया था । यह आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति बेमेतरा के तत्वाधान में राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम (NPPCD) तहत रखा गया था। सिविल सर्जन डॉ वंदना भैले ने जानकारी दी की जिला चिकित्सालय बेमेतरा में नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ हरबंस सिह की पदस्थापना हुआ है संबंधित रोग से पीड़ित रोगी प्रत्येक कार्य दिवस पर अपना ईलाज व परामर्श, ओपीडी समय में आकर दिखा सकते है । इनके आने से अब बेमेतरा क्षेत्र के नाक कान गला संबंधित मरीजों को राहत मलेगी । उक्त शिविर में मेट्रण देवजानी शिवारे,अस्पताल प्रबंधक आरती दत्ता के साथ सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहे ।



