
पंप हॉउस कॉलोनी में उत्पात मचाने वाले 10 आरोपी भेजे गए जेल, सभी आरोपियों का निकाला गया पैदल जुलुस,सी. एस. ई. बी. पुलिस की बड़ी कार्यवाही…
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
दिनांक 15-16/10/2021 की रात्रि में सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पंप हाउस कॉलोनी मे आपसी रंजिश एवं मोहल्ले में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर 03 पक्षों में घमासान हुआ था। तीनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध पुलिस चौकी सीएसईबी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिस पर जांच कार्यवाही विधिवत किया जा रहा है। आरोपी पक्षो के द्वारा घटना दिनांक को कारित किए गए कृत्यों से कॉलोनी वासियों में भय एवं अशांति का माहौल व्याप्त हो गया था। उपरोक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसके बाद.
घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वो पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश कुमार साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सनत सोनवानी तथा चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह को उचित दिशा निर्देश प्राप्त हुआ।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुरूप चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह द्वारा अपने मातहत स्टाफ के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 18/10/2021 को क्षेत्र में उपद्रव बाजी करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने आरोपी गणों का पैदल जुलूस निकाला तथा माननीय न्यायालय पेश कर आरोपी गणों को जिला जेल कोरबा दाख़िल कराया।
➡️क्षेत्र में इस प्रकार का गिरोह बनाकर उत्पात मचाने वाले तथा शांति व्यवस्था भंग करने वाले समूह के सदस्यों को विशेष रूप से चिन्हित किया गया है। जिन पर भविष्य में लगातार ठोस एवं कड़ी कार्यवाही पुलिस के द्वारा लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी गण
- हरीश राव पिता व्ही.व्ही.राव उम्र 25 साल
- संजय कामले पिता नोवल कुमार उम्र 28 साल
- सोहैल खान पिता मोह. हनीफ उम्र 24 साल
- अमन राज पिता राजू देकाटे उम्र 22 साल
- योगेश्वर श्रीवास पिता घसियाराम उम्र 24 साल
- करण यादव पिता कन्हैया लाल यादव उम्र 24 साल
- सोनसाय मांझी पिता बहरता राम उम्र 22 साल
- रविंद्र यादव पिता राजू यादव उम्र 23 साल
- टोमेश यादव पिता कुमार यादव उम्र 24 साल
- चंद्रहास यादव पिता सीताराम यादव उम्र 42 साल
सभी निवासी पंपहाउस कॉलोनी जिला कोरबा छ. ग.