पखांजुर के मक्का खरीदी मामले पर व्यपारी की पत्नी और माँ पहुंची भानुप्रतापपुर प्रेस क्लब कहा,मक्का खरीदी में बिचौलियों की भूमिका की भी जांच हो

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–26.6.22

पखांजुर के मक्का खरीदी मामले पर व्यपारी की पत्नी पहुंची भानुप्रतापपुर प्रेस क्लब कहा,मक्का खरीदी में बिचौलियों की भूमिका की भी जांच हो

पखांजूर,,,
पखांजुर में मक्का खरीदी का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। इससे मक्का व्यापारी के परिवार दहशत में है और मामला केवल किसान का नहीं बल्की इसमे राजनीतिक रंग भी चढ़ गया। आज व्यापारी सुमन राय की पत्नी रिया राय एवं उनके परिवार भानुप्रतापपुर में स्थित पत्रकार भवन आकर अपनी बात रखी उन्होंने कहा इसमे सच्चाई और भी है जो सामने नहीं आ रहा है। रिया राय ने कहा मेरे पति मक्का बिचौलियों के माध्यम से खरीदी करते थे और उंन्हे कैश भुगतान भी करते थे ताकी किसानों की भुगतान हो इन बिचौलियों के माध्यम से ही भुगतान होता था। मेरे पति किसानों से सीधे मक्का नहीं खरीदा है। रिया राय ने कहा 5 जून को पति का एक दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। इसी बीच एक बिचौलिया ने षड्यंत्र कर फोन कर कहा आपका तबियत ठीक नहीं है, मानसिक स्थिति भी खराब है मोबाइल को बन्द रखो यह कहकर पखांजुर में किसानों को भड़का दिया और इसमे राजनीतिक भी कराया गया। और किसानों को जबरन भड़का कर हमें परेशान कर रहे है। जबकि मेरे पति किसानों को जानते तक नहीं है, बिचौलियों के माध्यम से मक्का खरीदी किया है। उन्होंने कहा सभी बिचौलियों की कार्यो की भी सूक्ष्मता से जांच हो। कई बिचौलियों के पास सायकल तक नहीं था वे आज गाड़ी, मकान सोना बना लिए है इसका भी जांच होनी चाहिये। रिया राय ने कहा मेरे पति जेल से वापस आ जाए और इन बिचौलियों के माध्यम से खरीदी गई मक्का की सूक्ष्मता से जांच करने के बाद जिन किसानों को राशि देनी है उसे निश्चित रूप से पूरा दिया जाएगा। उन्होंने कहा किसान धैर्य बनाए रखे किसी के भड़कावे में ना आएं। रिया ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को भी सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button