
पखांजूर पुलिस ने दिखाई मानवीय संवेदना,भेजा तीन मानसिक रूप से निशक्त लोगों को बेहतर ईलाज हेतु सेंदरी*

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू- 28.9.22
पखांजूर पुलिस ने दिखाई मानवीय संवेदना*
भेजा तीन मानसिक रूप से निशक्त लोगों को बेहतर ईलाज हेतु सेंदरी*
पखांजुर,,,
थाना प्रभारी पखांजूर एम डी देशमुख की टीम द्वारा कांकेर जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व समाज सेवी पखांजूर निवासी धीरेंद्र मंडल के विशेष सहयोग से परलकोट क्षेत्र में घूम रहे मानसिक रुप से निशक्त लोगों को पखांजुर पोलिस द्वारा अभियान चलाकर दो पुरुष व एक महिला को तलाश कर सिविल अस्पताल पखांजुर में प्राथमिक स्वास्थ्य जांच कराने उपरान्त माननीय न्यायालय पखांजुर से अनुमति प्राप्त कर तीनो व्यक्तियों को बेहतर मानसिक ईलाज हेतु मानसिक रोग चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर भेजा गया जिसमें पखांजूर थाना के प्रआर.तिलक जैन,अंजू मंडावी,हेमंत द्वेदी,उमेश नेताम को साथ में रवाना किया गया है।