
जशपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा के नवपदस्थ नगर पंचायत बगीचा सीएमओ क्षितिज कुमार सिंह द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु नगर में वार्ड क्र. 09 में संचालित एस.एल.आर.एम. सेंटर एवं कंपोस्ट सेंटर का निरीक्षण किया गया, जहां कार्यरत समूह की स्वच्छता दीदियों से डोर टू डोर कलेक्शन शहर के सभी 15 वार्डो में नियमित करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही समूह से सुखा कचरा की बिक्री से आय की जानकारी ली गई। ज्ञात हो कि शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु नगर पंचायत बगीचा में सुखा कचरा के निपटान के लिए एक नग एस.एल.आर.एम सेंटर एवं गीले कचरे से खाद निर्मित करने के लिए कंपोस्ट शेड का निर्माण किया गया है जिसमें समूह की 20 स्वच्छता दीदीयां डोर टू डोर कलेक्शन हेतु कार्यरत है। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत बगीचा के उप अभियंता मुकेश दुबे के साथ जितेंद्र गुप्ता व अन्य सफाई अमला के कर्मचारी उपस्थित रहे।