
जशपुर/बगीचा 5 जून 2023
जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा के मरोल पंचायत में आज जेटी एग्रोटेक सॉल्यूशंस रायपुर द्वारा पर्यावरण को बचाने व कृषि के क्षेत्र में जैविक खेती से होने वाले आर्थिक लाभ व पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम पूर्ण जैविक कृषि केंद्र का शुभारंभ किया जिसका संचालन महिलाओं के हाथो में होगा जेटी का प्रयास है की देश नारी के विकास के साथ ही देश का विकास होता है जब जब नारी ने किसी क्षेत्र में कदम बढ़ाया एक नया इतिहास रचा है। छत्तीसगढ़ में यहां पहली बार होगा की माताएं,बहनें अपने कर्म से ही नही श्रम में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर परिवार की आमदनी में इजाफा करेंगी। जेटी एग्रोटेक सॉल्यूशंस द्वारा इन्हे पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा एवम् समय समय पर व्यवसाय भ्रमण किया जाएगा जिससे ये व्यवसाय के क्षेत्र में भी अपना नाम कर गांव व समाज को नई दिशा दे सके ।
















