
न्यूजीलैंड की टीम आज टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उतरेगी तो उसका सामना न सिर्फ पाकिस्तान से होगा बल्कि उसके सामने आईसीसी वर्ल्ड के सेमीफाइनल का इतिहास से भी होगा, जहां ज्यादातर मौकों पर उसे नाकामी ही मिली है। न्यूजीलैंड की टीम कागजों पर भले ही बहुत मजबूत नजर आती हो लेकिन उसे अप्रत्याशित परिणाम देने वाले पाकिस्तान का सामना करने पर इतिहास को भी धत्ता बताना होगा। पाकिस्तान का सेमीफाइनल तक का सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा लेकिन न्यूजीलैंड ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और आयरलैंड को हराकर ग्रुप-1 में टॉप पर रहकर अंतिम चार में जगह बनाई।