
पीकअप और ट्रेलर में आमने-सामने भीडंत से पीकअप ड्राइवर की मौके पर मौत
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
शनिवार की रात्रि करीब 8 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग लवन, कसडोल के बीच पीकअप और ट्रेलर वाहन में आमने-सामने जबरदस्त भीडंत हो गई जिससे पीकअप में सवार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सामने बैठा दो अन्य व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घटना के बाद से ट्रेलर वाहन चालक मौके से फरार है। पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही है। चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि लगभग 8 बजे लवन और डोंगरीडीह के मध्य सी.जी. ढाबा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर कसडोल से बलौदाबाजार की ओर जा रही पीकअप वाहन क्र. 22 ए.सी 6515 और बलौदाबाजार से कसडोल की ओर जा रही ट्रेलर वाहन क्र. जे.ए.एच. 05 सी. क्यू 2295 का आमने-सामने भीडत होने से पीकअप वाहन का चालक का मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया। जबकि पीकअप में बैठा दो अन्य व्यक्ति हेमराज और चन्द्रकांत वैष्णव जो ग्राम अमलीडीह का ही रहने वाला है जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। उक्त घटना की सूचना मिलने पर लवन पुलिस मौके पर पहुंचकर उक्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्व कर उक्त घटना की विवेचना की जा रही है।