
पुलिस को आते देख इधर-उधर भागने लगे जुआरी, पुलिस ने घेराबंदी कर पांच को दौड़ाकर पकड़ा, 2110 रुपए जब्त
दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – जुआ में दांव लगा रहे पांच जुआरियों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों के पास से मोबाइल व नकदी बरामद हुए है। पुलिस सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
➡️ कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, शराब, कबाड़ ,डीजल, मादक पदार्थ के विरुद्ध सख्त कारवाही करने हेतु निर्देशित किए जाने पर.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा रामगोपाल करिया रे के निर्देशन प्राप्त कर.थाना प्रभारी कटघोरा नवीन देवांगन द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों प्र.आर. शिव शंकर परिहार, राजेश सिदार और थाना के अन्य स्टाफ के साथ मिलकर मुखबिर से सूचना के जरिए कि तहसील भाटा में कुछ लोग 52 पत्ती में बड़ी संख्या में दांव लगा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने तहसील भाटा के पास घेराबंदी करते हुए दबिश दी। पुलिस को आते देख जुआरी भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर पांच जुआरी को पकड़ा.
पकड़े गए जुआरी में लखन जायसवाल पिता जासल निवासी तहसील भाटा कटघोरा, देव सिंह पिता भूनि राम निवासी तहसील भाटा कटघोरा, चंद्रप्रकाश कुर्रे पिता राजकुमार तहसील भाटा कटघोरा, शमशाद अली पिता गफ्तार अली तहसील भाठा कटघोरा और राजकमल बघेल पिता स्वर्गीय नारायण प्रसाद तहसील भाटा कटघोरा थाना को पकड़ा गया। पकड़े गए जुआरियों के पास पुलिस ने नकद 2110 रुपए और 52 पत्ती ताश, मोमबत्ती और बोरा जब्त किया है। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है।