
पुलिस चला रही है गांव-गांव में महिला जागरूकता अभियान
पुलिस ने महिलाओ को अधिकार के प्रति किया जागरूक
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश पर महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सभी थाना व चौकी क्षेत्र के गांव में 08 मार्च से महिला जागरूकता अभियान शुरू किया गया है, जिसका समापन 14 मार्च को होना है। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं को सूरक्षा एवं काननू के बारे में जानकारी प्रदान करना है। इसी क्रम में लवन चौकी क्षेत्र के गांव में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर सहायक उप निरीक्षक कमल किशोर देवांगन ने कहा कि एक सप्ताह तक अलग-अलग दिन विभिन्न गांवो में महिला जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओ को घरेलू हिंसा सहित अन्य अपराधों के प्रति जागरूक करने प्रयास किया रहा है। श्री देवांगन ने कहा कि घरेलू हिंसा से बचने का सही तरीका है जब भी आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटे तो उसको छिपाने के बजाए अपने शुभचितको को जरूर बताए। जो महिला किसी बात को लेकर अपने स्वजन से न कह पाती हो वह महिला हेल्पडेस्क नम्बर 1098 पर अपनी समस्या कहे। कही भी आते जाते समय कोई छेडता हो या पीछा करता हो तो महिलाएं बेझिझक होकर हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर सूचना दे त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि महिलाए हर क्षेत्र में आगे आ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में जागरूक होने की आवश्यकता है स्वय सहायता समूह के माध्यम से अपनी स्थिति सुधार सकती है। उन्होने कहा कि अपराध पर अंकुश के लिए जरूरी है कि छोटी-छोटी घटनाओ को नजर अंदाज न करें कोई भी स्थिति हो अपने स्वजन की इसकी सूचना अवश्य दे। जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद ले। सायबर ठगो से सावधान रहे। मोबाईल पर अननोन नमबर पर फोन आने पर किसी को भी एटीएम कार्ड का नम्बर, आधार कार्ड का नम्बर या अन्य प्रकार की जानकारी न दें। देवांगन ने कहा कि गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओ को श्रीफल देकर सम्मानित भी किया जा रहा है। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक कमल किशोर देवांगन, प्रधान आरक्षक सुनील वैष्णव, जसवंत राजपूत, रूपेंद्र वर्मा, आरक्षक गुमान सिंह जायसवाल, रविशंकर ध्रुव उपस्थित रहे।