पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये अवैध कबाड़ लदे 03 वाहन को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया….

⏺️ थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही की गई,

मामला जशपुर जिला अंतर्गत थाना पत्थलगांव का है जहां दिनांक 20.10.2021 को थाना प्रभारी पत्थलगांव को मुखबीर से सूचना मिली कि पत्थलगांव स्थित तालाब के पास कुछ व्यक्ति 03 ट्रकों में अवैध रूप से कबाड़ भरकर रायगढ़ तरफ ले जाने वाले हैं, इस सूचना पर थाना पत्थलगांव से तत्काल निरीक्षक एन.एल.राठिया हमराह स्टॉफ के टीम बनाकर मौके पर जाकर कार्यवाही करते हुये ट्रक क्रमांक CG 14 MG 9900, माजदा वाहन क्रमांक CG 14 MH 6300, माजदा वाहन क्रमांक CG 14 NK 2942 में रखा हुआ अवैध रूप से स्क्रैप लोहा, विभिन्न प्रकार के पुराना सायकल, पंखा, पुराना रॉड, पीकअप का ट्राली, मोटर पंप एवं अन्य लोहा चोरी का कबाड़ करीबन 05-05 टन भरा हुआ कुल कीमती वाहन सहित 20 लाख रू. को जप्त किया गया। मामले में आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भा.द.वि. का अपराध पाये जाने से प्रकरण के आरोपीगण 1-केन सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी जजगा थाना सीतापुर, 2-अनिल कुमार अग्रवाल उम्र 52 वर्ष निवासी अंबिकापुर रोड पत्थलगांव, 3-कार्तिक राम उरांव उम्र 35 वर्ष निवासी कटंगतराई थाना पत्थलगांव, 4-सेत राम यादव उम्र 40 वर्ष निवासी दीवानपुर थाना पत्थलगांव को दिनांक 20.10.2021 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️ प्रकरण की विवेचना कार्यवाही करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक एन.एल. राठिया, प्र.आर. 336 उमेश प्रभाकर, प्र.आर. 375 प्रेमप्रकाश कुर्रे, प्र.आर. 272 किशोर कुजूर, आर. 332 कमलेष्वर वर्मा, आर. 260 सतीश मिंज, आर. 418 वेंकट पाटले, आर. 729 विषेष्वर राम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button