पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि…

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रांगण में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदो को पुष्प अर्पित करते एसपी भोजराम पटेल।

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – जिला पुलिस बल कोरबा की ओर से पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन का पुलिस कार्यालय कोरबा परिसर में आयोजित किया गया।पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शहीदों के प्रति श्रद्धा निवेदित करते हुए उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान जवानों का नाम पढ़ा गया एवं शहीदों के परिवारों को श्रीफल सम्मान स्वरूप भेंट किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी भोजराम पटेल ने पुलिस कर्मियों को स्मृति दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कर्तव्य निष्ठा का संकल्प दिलाया। पुलिस अधीक्षक ने शहीद पुलिस के जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पुलिस के जवानों द्वारा शहीद जवानों को शोक सलामी दी गई। जवानों के त्याग, बलिदान को याद कर उनके सम्मान में पुलिस कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भी पुष्प चक्र अर्पित कर उनको याद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देश की रक्षा के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को कभी भी भूला नहीं जा सकता।

इस अवसर पर भोजराम पटेल (भापुसे) पुलिस अधीक्षक कोरबा, पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक श्री ननकी राम कंवर जी, पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, महापौर राजकिशोर, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल, एएसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी कोरबा योगेश साहू, सीएसपी दर्री सुश्री लितेश सिंह, डीएसपी येरेवार, एसडीओपी कटघोरा ईश्वर चंद द्विवेदी,रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा, निरीक्षक सनत सोनवानी, राकेश मिश्रा, राजेश जागड़े, लीलाधर राठौर, विवेक शर्मा, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप, एसआई कृष्णा साहू, मयंक मिश्रा, एवं जिले के गणमान्य नागरिक , सभी मीडिया के साथी , शहीद जवानों के परिजन मौजूद रहे। जिन्होंने जिले के उन सभी 13 शहीद जवानों एवं देशभर में 1 वर्ष के दौरान शहीद हुए 377 पुलिस जवानों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने रण क्षेत्र में दुश्मनों से लोहा लेते समय अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button