
पुसौर तहसील कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों के कारनामे से जिले उच्च अधिकारियों की हो रही किरकिरी
रायगढ़ : पुसौर तहसील हमेशा विवादों में घिरे रहता है चाहे अवैध जमीन पर कब्जा हो या फिर पुसौर कार्यालय के द्वारा प्रार्थी को अपमानित करने का मामला हो कुछ दिन पहले मारपीट का मामला भी आया था जिससे एसडीएम के हस्तक्षेप से शांत हो गया पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में रहने वाला आदिवासी अवैध भूमि जमीन पर रायगढ़ एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड कम्पनी का कब्जे का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है पुसौर तहसीलदार की किरकिरी तो हो ही रही है अब जिले के उच्च अधिकारियों पर भी इसकी आज आना प्रारंभ हो गया है प्रार्थी विक्रेता ने रतिराम भोय पिता शिवचरण भोय निवासी पुसल्दा तहसील पुसौर ने शिकायत अनुसूचित जनजाति आयोग रायपुर ने 15 अप्रैल को नोटिस जारी किया गया था जिसमें राजस्व सचिव नीलम देव एक्का एवं जिले के उच्च अधिकारियों को 15 दिवसीय के अंदर जवाब तलब करने को कहा था जो कि मामला फिलहाल विचाराधीन है
यह पूरा मामला रायगढ़ एनर्जी जेनरेशन से जुड़ा है जो कि पिछले दिनों रति राम ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को शिकायत किया था जिस पर संज्ञान लेते हुए सचिव राजस्व विभाग छत्तीसगढ़ शासन औऱ जिले उच्च स्तरीय अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया था बहरहाल देखना लाजमी होगा कि हमेशा विवादों से नाता रहा पुसौर कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों पर करवाई कब होती है? या फिर हमेशा की तरह इस बार भी जीवनदान तोहफा स्वरूप मिल जाएगा या फिर जो की आदिवासी के जमीन पर कंपनी का अबैध कब्जा है उसका हक कब मिलेगा?या फिर कंपनी प्रबधक गलत है तो उसके खिलाफ कब कार्रवाई होगी?