प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल आज पखांजुर में…

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–4.6.22

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल आज पखांजुर में…

पखांजुर..
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल चार जून को पखांजूर नगर पंचायत में होंगे , इस दौरान उनके द्वारा नगरीय क्षेत्र के 182 हितग्राहियों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पटटा का वितरण किया जाएगा । इस दौरान मुख्यमंत्री इन परिवारों से चर्चा भी कर सकते है । वर्षो से इन परिवारों के पास पटटा नहीं होने के कारण अतिक्रमण हटाने के दौरान घर टुटने का डर होता था साथ ही कई योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था । दिन शनिवार को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भेट मुलाकात , जन चौपाल कायक्रम के तहत पखांजूर में होंगे । इस कायक्रम के लिए पखांजूर के मेला मैदान में प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है । इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नगर पंचायत पखांजूर के भूमिहीन 182 परिवार को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पटटे का वितरण करेगे । प्रशासन की ओर से इन परिवारों के लिए कार्यक्रम स्थल में अलग से व्यवस्था की गई है संभवत : इन परिवारों से इस दौरान मुख्यमंत्री चर्चा भी कर सकते है । इस योजना के तहत पात्र पाऐ गऐ गरीब परिवार 30 से अधिक वर्षों से पखांजूर में निवासरत था पर इन परिवारों को कभी भूमि का पटटा नहीं मिल पाया जिस कारण इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ साथ और कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था । पटटा के लिए पात्र सूची में आए भरत रजक , सत्या बाई , चैतूराम पटेल , रवि मंडल आदि ने बताया की अब प्रशासन के अतिक्रमण अभियान से उन्हें डर नहीं लगेगा साथ ही , पटटा के अभाव में वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने पर अपात्र हो रहे थे पर अब वे भी पात्र होगे और उनका भी पक्का घर होगा । नगर पंचायत पखांजूर के अध्यक्ष बाप्पा गांगुली ने बताया कि नगर में यह परिवार ही सबसे गरीब है । और यही परिवार झोपड़ी जैसे घरों में रह रहा था पर पटटा नहीं होने के कारण इन परिवारों को ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था । जब वे नगर पंचायत के अध्यक्ष बने तो उनका सपना था की नगर का सबसे गरीब परिवारों का भी पक्का आवास हो , पर उनकी भूमि का पटटा नहीं होने के कारण यह परिवार इससे वंचित हो रहे थे । जल्द ही इन परिवारों को पक्का मकान मिल सकेगा । उन्होंने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , कांकेर कलेक्टर तथा स्थानिय प्रशासन का आभार जताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button