प्रेमी के प्रताडना से तंग आकर प्रमिका ने आत्महत्या
रायगढ़. प्रेमी के प्रताडना से तंग आकर प्रमिका ने आत्महत्या कर ली. मामला बरमकेला थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि ग्राम बुलडेगा थाना बागहबहार जशपुर निवासी करिश्मा डोम पिता गोवर्धन डोम 18 वर्ष का लॉकडाउन के पूर्व बरमकेला थाना क्षेत्र के ग्राम तौसीर निवासी अनिल सिदार का जशपुर में लिफ्ट मशीन चलाने के काम के दौरान करिश्मा से प्रेम संबंध हो गया और और जब लॉकडाउन में अनिल सिदार वापस अपने घर तौसीर आ गया तो दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होता था और कुछ दिनों बाद करिश्मा भी आ गई. जहां पे्रमी अनिल उसे अलग अलग तरीके से गुमराह कर शादी से टालता रहा एक दिन किसी तरह प्रमिका को कन्वेंस कर वापस भेज दिया और अपना मोबाईल बंद कर दिया इससे परेशान होकर करिशमा वापस अनिल सिदार के घर आ गई जहां अनिल सिदार उसे अपने घर में न रखकर अपने नाना के घर ग्राम परसाडीह ले गया. इससे युवती अनिल सिदार के व्यवहार से जान गई की वह शादी नही करना चाहता है और उसे टाल रहा है. इससे क्षुब्ध होकर उसी घर के बाड़ी के पेड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली . इस घटना को छुपाने की मशा से आरोपी ने मृतिका को फांसी से उताकर अपने घर तौसीर ले गया और फांसी में लटका दिया . जिसमें मर्ग जांच पश्चात पुलिस ने आरोपी अनिल सिदार पिता सीताराम सिदार एवं दलगंजन सिदार पिता रोहित सिदार ग्राम परसाडीह के खिलाफ धारा 306 201, 34 के तहत जूर्म पंजीबद्ध कर मामले क८ो विवेचना में लिया है.