
फिर मिला ओड़िशा की 16 नग बियर के साथ साथ 84 पाव शराब जब्त
रायगढ़. । लगातार अबैध शराब पर अबकारी विभाग शिकंजा कसता जा रहा है आज दिनांक को अबकारी विभाग ने खरसिया- रायगढ नेशनल हाइवे पर चारभाटा चौक पर स्थित नीरज धीरज ढाबा में टीम ने दबिश दिया जहाँ मौके से ओड़िशा की शराब और बियर बरामद किया. मामले में आबकारी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर रिमांड में जेल भेज दिया है. कलेक्टर ने जिले में दूसरे राज्य की अवैध शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने आबकारी को निर्देश दिया था .
जिस पर आबकारी विभाग ने लगातार अबैध शराब पर कार्यवाही कर रही है इसी कड़ी में सुचना मिलने पर अबकारी विभाग की टीम ने ग्राम चार भाटा के भूपदेवपुर थाना स्थित नीरज धीरज ढाबा में ओड़िशा की शराब बेचते हुए धर दबोचा और हिरास्त में ले लिया है. वहां जांच के दौरान ढाबा के किचन में शराब और बियर मिला. टीम ने चार भाटा निवासी गोपाल पटेल पिता श्याम लाल पटेल उ32 वर्ष के ढाबे से बियर बोतल 16 नग, मैकडॉवेल विस्की 1 पाव 50 नग, रॉयल स्टेज 3 नग, गोवा पाव 31नग कुल 25.52 बल्क लीटर विदेशी मदिरा जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) , 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है और जब्त शराब की कीमत करीब 20 हजार बताया जा रहा है.