
पटना के गौरीचक थाने के अंतर्गत पुनपुन इलाके में एक मरी हुई बेटी ने फेसबुक में लाइव आकर अपने जिंदा होने का सबूत दिया. युवती काफी दिन से लापता थी, पहले ही परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. परिजनों ने लड़की के चाचा पर उसे भगाने और बलात्कार, हत्या समेत कई धाराओं पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया था.
पटना. पुनपुन इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने गांव में मिले एक शव को अपनी बेटी मानकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं, कुछ दिनों बाद फेसबुक पर लाइव आकर बेटी ने अपने जिंदा होने का सबूत दिया और गांव अपने प्रेमी के साथ वापस लौट आई. साथ ही बेटी ने अपने अंतिम संस्कार के बाद लाइव आकर अपने प्रेमी और उसके परिवार वालों को फंसाने का भी आरोप लगाया.
बेटी ने बताया नहीं हुई हत्या
बेटी के लापता होने के बाद गांव में मिले एक शव को अपनी बेटी मानकर मां ने अंतिम संस्कार करा दिया. जिसके बाद बेटी ने फेसबुक लाइव आकर कहा कि हम जिंदा हैं और मेरी हत्या नहीं हुई है. मां ने न जाने किस लड़की के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. अब उसके प्रेमी को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है.
पुलिस की बढ़ी मुश्किल, किसका हो गया अंतिम संस्कार
बेटी के फेसबुक लाइव और वापस घर आ जाने की जानकारी होने के बाद पुलिस लड़की को बरामद कर थाने ले आई. आज कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे. वहीं, इस मामले में अब पुलिस इस बात को लेकर चिंतित है कि यदि लड़की वापस आ गई तो जिसका अंतिम संस्कार किया गया वो कौन है. अब उसे अज्ञात समझकर पुलिस अपनी आगे की जांच कर रही है.
लड़की की मां ने चाचा पर लगाया था हत्या का आरोप
लड़की डेढ़ महीने पहले अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ भाग गई थी. जिसका आरोप लड़की के परिजनों ने उसके चाचा राकेश पर लगाया था और लड़की की मां ने गौरीचक थाने में इस संबंध में तहरीर दी. जिसके बाद एक दिन गांव में एक युवती का शव मिलने के बाद उसे अपनी लापता बेटी मान परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया और प्रेमी चाचा व उसके परिवार के खिलाफ हत्या बलात्कार समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.