
रायगढ़/ घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंगारी में युवती के आत्महत्या करने कि घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी मृतक कु. तनिशा गुप्ता ग्राम नवापारा टेण्डा की वर्ष 2025 में कक्षा 12 पास की और घर में अपने माता- पिता के साथ रहती थी 21/06/2025 को रात्रि में खाना खाने के बाद तनिशा गुप्ता अपने माता पिता के साथ एक कमरे में सोये थे मृतिका कु. तनिशा गुप्ता दिनांक 22/06/2025 के रात्रि करीबन 02/00 बजे मृतिका के पिता दिशा मैदान करने उठे तो मृतिका विस्तर में नहीं थी खोजबीन करने दौरान बगल वाले कमरा में जाकर देखे तो घर कमर लगा लकडी के म्यार में मृतिका अपने चुनरी के फांसी से लटकी हुई है। परिजनों ने घटना कि सुचना पहले पड़ोस में पारिवारिक सदस्यों को और सरपंच को दी तत्पश्चात। घरघोड़ा थाना आकर परिजनों ने घटना कि सुचना घरघोड़ा थाना में दी। परिजनों कि सुचना पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम का विवेचना में जुट गई है
घरघोड़ा थाना में पदस्थ प्राआर पारसमणि बेहरा ने बताया कि प्रथम दृस्टिया पढ़ाई में कम अंक आने कि वजह से आत्महत्या करना प्रतीत होता है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।
बताये अनुसार मृतक युवती 12 वी के परीक्षा में कम अंक आने से उदास रहती थी घर पर सभी से कम बात करती थी कही ना कही परीक्षा में कम अंक आना भी मौत का कारण माना जा रहा है।