
बरमकेला व कोसीर पुलिस की महुआ शराब पर कार्यवाही, तीन प्रकरण में 67 लीटर महुआ शराब
रायगढ़। थाना बरमकेला में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह राजपूत के हमराह स्टाफ द्वारा दिनांक 18/02/2021 को मुखबिर सूचना पर ग्राम डभरा बस्ती पानी टंकी के पास नाकाबंदी कर भकुर्रा की ओर लाल रंग कावासाकी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 B- 1684 में आ रहे दो व्यक्तियों को रोककर पूछताछ किया गया मोटर सायकल चालक अपना नाम मिलन पुजारी पिता शत्रुघन पुजारी उम्र 27 वर्ष एवं पीछे बैठे व्यकित अपना नाम मनोज पटेल पिता लक्ष्मीप्रसाद पटेल उम्र 36 वर्ष दोनों निवासी ग्राम डभरा थाना बरमकेला का होना बताए पीछे बैठा व्यक्ति एक प्लास्टिक बोरी अंदर एक प्लास्टिक पलिथिन में करीब 50 लीटर महुआ शराब रखा हुआ था जिसे अवैध रूप से विक्रय हेतु लाना बताये स्टाफ द्वारा आरोपियों से शराब एवं बाइक जप्त कर धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्यवही कर रिमांड पर भेजा गया है कोसीर पुलिस द्वारा दिनांक 18.02.2021 को ग्राम सिंघनपुर में आरोपी गिरधारी सिंग उर्फ बादलसिंग सिदार उम्र 28 वर्ष ग्राम फरसवानी थाना डभरा हा0मु0 ग्राम पासीद थाना कोसीर को पैदल हाथ भट्ठी का बना महुआ शराब 10 लीटर लाते हुये पकड़ा गया । एक अन्य कार्यवाही में ग्राम सिंघनपुर पासीद रोड पुलिया के पास करन निषाद पिता नम्मू निषाद उम्र 26 वर्ष साकिन पासीद को 10 लीटर क्षमता वाली जरकिन में 07 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है । आरोपियों पर थाना कोसीर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है