रायगढ़ से बगीचा जा रही थी बस
स्थानीय प्रशासन और पुलिस घायलों को उपचार के हॉस्पिटल पहुँचा रही
धरमजयगढ़ । एक बड़ी खबर धरमजयगढ़ के नीचे पारा से सामने आई है जहां सवारियों से से भरी एक यात्री बस पलट गई है आपको बता रायगढ़ से बगीचा जाने वाली शमीम बस आज शाम 5 बजे धरमजयगढ़ के नीचे पारा स्थित पेट्रोल पंप के पास पट्टा टूटने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई । बताये अनुसार बस में 15 सवारी सवार थे । दुर्घटना में बस में सवार वंदना 19 वर्ष को पैर में मामूली चोट आई है वहीं धरमजयगढ़ प्रशासन और पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए धरमजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है पुलिस आगे कार्यवाही में जुटी हुई है।