
जशपुर…. बढ़े हुये बिजली बिल के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर जशपुर जिले मे युवा कांग्रेस ने जगह जगह विरोध प्रदर्शन करते हुये बढ़े हुये बिजली बिल की प्रतियां जलायी जशपुर विधानसभा के बगीचा ब्लाक मुख्यालय मे युवा कांग्रेस ने तहसील चौक से बिजली आफिस तक पदयात्रा करते हुये अनुविभागीय अधिकारी बगीचा को ज्ञापन सौपा जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस जशपुर संजय पाठक ने कहा की शासन प्रशासन छत्तीसगढ़ की जनता को छलने का कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ एक विदुत उत्पादक, एव सप्लायर प्रदेश है जिसके बावजूद बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर दिया गया वही जीएसटी बचत उत्सव भी हॉथी के दॉत साबित हो रहे है बढे हुये बिजली के दरो मे कमी लाकर बिजेपी की सरकार जीएसटी बजट उत्सव क्यु नही मनाती.. हम माग करते है कि बिजली दरो मे कटौती करते हुये पंचायतो मे कैम्प लगाते हुये बढे हुये बिजली बिल मे सुधार करे नही करने पर कलेक्टर आफिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा इस कार्यक्रम मे लोकसभा प्रभारी मुजसम नजर अली, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस रवि शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस जशपुर विवेकानंद दास महंतविधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस जशपुर विवेकानंद दास महंत जिला अध्यक्ष जशपुर संजय पाठक, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बगीचा युवा कांग्रेस हेमानंद यादव, डीडीसी आशिका कुजूर ,डीडीसी मोनिका टोप्पो,ब्लॉक अध्यक्ष बगीचा बुधराम ,फुलकेरिया भगत ,रामेश्वर गुप्ता ,इमरान हसन,बैजनाथ गुप्ता,दुर्गेश ,इमरान हसन भारती,बबलू पंडित,विकाश गुप्ता, अरशद,जोगेंद्र,राजेंद्र,सुदर्शन,अशोक,रवि यादव, उपस्थित रहे।