
बिलासपुर से प्रदेश के साथ ही साथ कई अन्य जगह की नई फ्लाइट सेवा की शुरुआत हुई है.
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर हाईकोर्ट का रास्ता अब आसान हो गया है. जगदलपुर से बिलासपुर 72 सीटर विमान की शुरूआत 7 जून कर दिया गया था. पहले ही दिन इस फ्लाइट से बिलासपुर के लिए 4 यात्रियों तो दिल्ली के लिए 30 यात्रियों ने उड़ान भरी. सप्ताह में 3 दिन बस्तरवासी इस सेवा का लाभ ले पाएंगे.
1500 रुपए में कर पाएंगे एलायंस एयर का सफर
अब तक एलायंस एयर जगदलपुर से हैदराबाद व रायपुर के अलावा जबलपुर व दिल्ली तक फ्लाइट की सेवा दे रहीं थी. लेकिन अब जगदलपुर से बिलासपुर के लिए फ्लाइट की शुरुआत करने से जगदलपुर शहर देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ 5 शहरों से एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से जुड़ चुका है. जिसका फायदा बस्तरवासियो को मिलेगा.
जानकारी के मुताबिक हफ्ते में 2 दिन सोमवार और शुक्रवार को एलायंस एयर का 72 सीटर विमान दिल्ली से जबलपुर, जबलपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से बिलासपुर और बिलासपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. वहीं बुधवार को दिल्ली से बिलासपुर, जगदलपुर से जबलपुर और वहां से दिल्ली के लिए
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर को बड़े शहरों से जोड़ने का लगातार प्रयास जारी है. जगदलपुर से हैदराबाद और जगदलपुर से रायपुर के बाद दिल्ली जबलपुर वाया बिलासपुर की फ्लाइट की शुरुआत की गई है. जो 7 जून को जबलपुर से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंची. इस फ्लाइट ने जगदलपुर से बिलासपुर के लिए उड़ान भरी और उसके बाद बिलासपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. पहले ही दिन जगदलपुर से चार यात्री बिलासपुर के लिए रवाना हुए, जबकि 30 यात्री दिल्ली के लिए बस्तर से रवाना हुए.