
बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना! रायपुर पुलिस को फोकट में मिला ढाई लाख का इनाम
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। कारोबारी प्रवीण सोमानी अपहरणकांड के मास्टर माइंड पप्पू चौधरी के मुंबई में पकड़े जाने की ख़ुशी छत्तीसगढ़ की राजधानी में मनाई जा रही है। मानो बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना हो गया हो। पुलिस मुख्यालय से 67 पुलिसकर्मियों की सूची जारी हुई है। प्रवीण सोमानी अपहरणकांड को सुलझाने में शामिल इन पुलिसकर्मियों को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पुरस्कृत करेंगे। इनाम को पाने वालों में रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा, तत्कालीन एसएसपी आरिफ शेख, शहर एएसपी पंकज चंद्रा, ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल है।
दरअसल, कारोबारी प्रवीण सोमानी 8 जनवरी 2020 को सिलतरा इलाके से अपहरण कर लिए गए थे। सोमानी के अपहरण की गुत्थी सुलझाने के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिसकर्मियों को नगद इनाम देने की घोषणा की थी। रायपुर पुलिस ने प्रवीण सोमानी को सकुशल छुड़ाने में कामयाब रही और अपहरण में शामिल 8 आरोपियों की गिरफ़्तारी की। लेकिन इस अपहरण के मास्टर माइंड पप्पू चौधरी को पकड़ने में नकामयाब रही।
साल भर से अधिक समय बाद बुधवार को खबर आई कि प्रवीण सोमानी के अपहरण का मास्टर माइंड पप्पू चौधरी को को मुंबई में पकड़ा गया है। गुजरात पुलिस की वापी जिले की पुलिस ने वहां एक व्यापारी के अपहरण मामले में गिरफ्तार किया है। इसके बाद रायपुर पुलिस को इनाम दिया जा रहा है। जल्द गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपने निवास में पुरस्कृत पुलिसकर्मियों से भेंट कर उन्हें नगद राशि इनाम के रूप में देंगे।
देखिए लिस्ट